Dastak Hindustan

नहीं नीलाम होगा सनी देओल का जुहू स्थित बंगला

नई दिल्ली :- बाॅलीवुड स्टार सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। इसके अलावा सनर देओल अपने बंगले की नीलामी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के जुहू स्थित सनी विला की नीलामी का नोटिस दिया था, जिसे बैंक ने वापस ले लिया है। बैंक ने सोमवार को एक खंडन जारी कर कहा है कि यह नोटिस तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है। बता दें कि बैंक ने 24 घंटे के अंदर अपने फैसले को बदलते हुए सनी देओल की प्रॉपर्टी की नीलामी पर रोक लगा दी है।

 

क्या है मामला

दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के जुहू स्थित विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था। बताया जा रहा है कि सनी देओल ने बैंक से लोन लिया था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित ‘सनी विला’ को मॉर्गेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को करीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे। बताया जा रहा है कि लोन और इस पर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने सनी देओल की इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया था।

रविवार को पब्लिश हुए नोटिस के मुताबिक सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुकाया नहीं। लोन न चुका पाने पर 25 सितंबर को बंगले की नीलामी की तारीख भी दी गई थी। बैंक ने सनी से लोन रिकवरी के नोटिस का विज्ञापन भी छपवाया था। इसमें सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का भी नाम लिखा था। विज्ञापन के मुताबिक, ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी।

 

गुरदासपुर से सांसद हैं सनी

बता दें कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। वे 2019 से पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को हराया था। इस सीट से अभिनेता विनोद खन्ना लंबे समय तक सांसद रहे।

 

बंपर कमाई कर रही गदर-2

सनी की फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई कर रही है। रविवार को फिल्म ने 41 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ 10 दिन में फिल्म की कुल कमाई 377.20 करोड़ रुपए हो गई है।तकरीबन 70 से 80 करोड़ में बनी यह फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। गदर-2 ने वॉर, बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया है। जल्द ही यह फिल्म टाइगर जिंदा है, पीके और संजू जैसी फिल्मों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ देगी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *