गोंडा (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार की रात एक ही बाइक से अपने घर जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक से बीती रात घर की ओर निकले थे। बस्ती गोंडा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
गड्ढे में पानी होने की वजह से उनकी मौत हो गई
जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक पास में बने गड्ढे में जा गिरे। गड्ढे में पानी होने की वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मोटर साइकिल सवार तीनों युवक गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के निवासी थे।
मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। एक साथ तीन मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवक को मृत घोषित कर दिया। तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।