Dastak Hindustan

राजस्थान के जिला अस्पताल में दिखें आई फ्लू के अधिक मरीज

जयपुर (राजस्थान):- कई जिलों में लोग आई फ्लू की चपेट में हैं। बच्चे हो या बड़े सभी लोग इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है फ्लू उतना घातक नहीं है। धीरे-धीरे यहां ठीक हो जाता है इसलिए घबराए नहीं। आराम करें और डॉक्टर की सलाह पर ही दवाइयों का इस्तेमाल करें।

राजस्थान के जोधपुर से नेत्र विशेषज्ञ डॉ अरविंद चौहान ने कहा कि आई फ्लू एक सामान्य वायरल संक्रमण है..ये इसी नमी के मौसम में फैलता है। पिछले 4-5 दिनों से OPD में इसके मामले ज्यादा आ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है ये 2-3 दिन में अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन अगर ये ठीक नहीं होता तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं। इसके मुख्य लक्षण- आंखें लाल रहना, आंखों में पानी आना, आंखों में चुभन होना, सूजन आना और सुबह-सुबह आंखें नहीं खुलना है।

आई फ्लू होने पर आंखों के लिए बरतें ये सावधानियां 

आंखों को बार-बार छूने से परहेज करे

-आंखों में कंजेक्टिवाइटिस की दवा डालें

आंखों को बार-बार रगड़ने से परहेज करें

आंखों को साफ टिशू पेपर या रुमाल से साफ करें। 

आंखों में हो रही दिक्कत गर्म सिंकाई से दूर करें।

-स्कूल जाने वाले बच्चों को अगर आई फ्लू हुआ है तो 3 से 5 दिन बच्चों को घर में ही रहने के लिए कहें।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *