लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, हरदोई, मऊ समेत सभी जिलों में योगी सरकार नए शहरों को आदर्श नगर की तरह विकसित करेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन शहरों में विकसित करने का काम किया जायेगा।
खबर के अनुसार योगी सरकार राज्य के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए उन्हें शहरी क्षेत्रों का दर्जा दे रही है। साथ ही साथ नए नगर पंचायतें बनने और सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों को भी शहरी दर्जा दिया जा रहा हैं।
बता दे की उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक आबादी वाले नगर पंचायतों को पालिका परिषद और 20 हजार से अधिक ग्रामीण आबादी होने पर ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाया जा रहा है। सरकार अब इन नए शहरों को आदर्श नजर के रूप में विकसित करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के नए शहरों में जरूरत के आधार पर सड़क, पार्क, स्ट्रीट लाइट और फुटपाथ पर बैठने के लिए बेंच बनाया जायेगा। साथ ही साथ इन नए शहरों को आधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा और शहरों में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।