Dastak Hindustan

एक बार फिर उत्तर प्रदेश में हुई सरकारी स्कूलों की दुर्दशा, अखिलेश ने शेयर किया वीडियो

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश):- हर बार की तरह इस बार भी मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) ने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के बाद स्कूलों में पानी भरता दिखाई दे रहा है। बीते दिनों मथुरा (Mathura Viral Video) का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षिका कुर्सी का पुल बनाकर कक्षा तक पहुंची, तो वहीं अब प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के एक सरकारी स्कूल में बारिश की वजह से पानी भर गया है।

पानी भरने की वजह से स्कूल में पढ़ाई बिल्कुल ठप हो गई है। विद्यालय के कमरों तक बरसात का पानी भर गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल एक स्विमिंग पूल बन गया है और बच्चे मस्ती नहा रहे हैं।

इस वीडियो को सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘भाजपा अपने चिंतन शिविर में इस विद्यालय की दुर्दशा पर भी चिंतन अवश्य करे। अखिलेश यादव के इस वीडियो ट्वीट को अभी तक 2.50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के संडवा चंद्रिका ब्लॉक के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में बारिश की वजह से पानी भर गया। बरसात के इस पानी में बच्चे स्विमिंग करने के साथ-साथ डुबकियां लगाते नजर आए। विद्यालय के कमरों तक में पानी भर गया है। शिक्षक भी स्कूल के अंदर नहीं जा पा रहे हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *