नई दिल्ली :- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 20,139 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 38 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई. इसी के साथ देशभर में एक्टिव केस बढ़कर 1,36,076 हो गए हैं.
एक दिन में 20 हजार के पार कोविड केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 20,139 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,36,89,989 हुई. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 5,25,557 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोविड से 16,482 लोग रिकवर हो गए. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 43,028,356 हो गई है.
महाराष्ट्र में आए 2575 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2575 और मरीज मिले तथा 10 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80,10,223 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 1,48,001 हो गई है.
दिल्ली में ये है कोरोना का हाल
वहीं राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. संकमण दर 3.16 प्रतिशत दर्ज की गयी. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,41,905 हो गए, वहीं मृतक संख्या 26,288 हो गई.
मणिपुर में बंद किए स्कूल
कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है. मणिपुर सरकार ने राज्य में हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर अगले सप्ताह तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. यह आधिकारिक आदेश मंगलवार को जारी किया गया. विद्यालयी शिक्षा आयुक्त एच. ज्ञान प्रकाश ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच गई है. आदेशानुसार, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अन्य बोर्डों से संबद्ध निजी स्कूलों को जनहित में 24 जुलाई तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. गर्मियों की छुट्टियों के बाद कई स्कूल 16 जुलाई से खुलने वाले थे.