लखनऊ (उत्तर प्रदेश): राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया जब विभूतिखंड निवासी अमन कश्यप खुद थाने पहुंचकर युवती की हत्या की जानकारी दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई लेकिन घटनास्थल पर शव नहीं मिला जिससे मामला और पेचीदा हो गया।
क्या है पूरा मामला?
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के अनुसार मजदूरी करने वाला अमन कश्यप विभूतिखंड इलाके में ओवरब्रिज के नीचे रहता है। शनिवार शाम उसकी मुलाकात बाराबंकी की रहने वाली निधि से हुई थी। रात में दोनों साथ रहे और सुबह निधि ने अमन से उसे ट्रेन में बैठाने की बात कही। जब दोनों हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो निधि ने अचानक अमन का गला घोंटने की कोशिश की। अमन ने खुद को बचाने के लिए अपने गमछे से निधि का गला कस दिया जिससे वह अचेत हो गई।
घबराए अमन ने तुरंत वहां से भागकर पास खड़े एक पुलिसकर्मी को पूरी घटना बताई, जिसने उसे गोमतीनगर थाने पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और गमछा बरामद किया लेकिन निधि का कोई सुराग नहीं मिला। संभावना जताई जा रही है कि वह सिर्फ बेहोश हुई थी और बाद में वहां से चली गई।
फिलहाल पुलिस आरोपी अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और निधि की तलाश जारी है।