Dastak Hindustan

पटना से दिल्ली के लिए वंदे भारत समेत कई स्पेशल ट्रेनें शुरू

पटना (बिहार): होली के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह पहल यात्रियों को सफर में राहत देने के लिए की गई है।

पटना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है जो डीडीयू (पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) और प्रयागराज के रास्ते से गुजरेगी। यह ट्रेन 21 मार्च 2025 तक चलेगी और हर मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा।

– प्रस्थान: पटना से सुबह 08:30 बजे
– गंतव्य: नई दिल्ली में रात 20:10 बजे

राजेन्द्र नगर टर्मिनल से क्लोन स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा राजेन्द्र नगर टर्मिनल से भी क्लोन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जो 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

– प्रस्थान: राजेन्द्र नगर से रात 19:45 बजे
– गंतव्य: नई दिल्ली में अगले दिन 12:10 बजे

दानापुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन
दानापुर से आनंद विहार के बीच भी 16, 23 और 30 मार्च को विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

– प्रस्थान: दानापुर से सुबह 07:30 बजे
– गंतव्य: आनंद विहार में देर रात 12:30 बजे

पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
18 मार्च 2025 तक पटना से दिल्ली के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है।

– प्रस्थान: पटना से शाम 17:50 बजे
– गंतव्य: दिल्ली में अगले दिन सुबह 10:25 बजे

गया से आनंद विहार के लिए भी विशेष ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए गया से आनंद विहार के बीच भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है।

– 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल:16, 23 और 30 मार्च को गया से दोपहर 14:15 बजे चलेगी और अगले दिन 07:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– 04063 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल:18 मार्च को सुबह 06:40 बजे गया से चलेगी और उसी दिन रात 23:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन विशेष ट्रेनों के संचालन से बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को होली के बाद लौटने में आसानी होगी और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *