लखनऊ (उत्तर प्रदेश): लखनऊ के चारबत्ती चौराहे पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। खास बात यह रही कि स्कॉर्पियो पर ‘विधायक’ लिखा हुआ था। हादसे में एडीसीपी और उनके वाहन चालक को मामूली चोटें आईं।
घटना रात करीब 2:30 बजे की है जब एडीसीपी अमीनाबाद में होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कराकर लौट रही थीं। तभी चारबत्ती चौराहे पर स्कॉर्पियो ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की छत से सिर टकराने के कारण एडीसीपी घायल हो गईं।
नशे में था आरोपी, स्कॉर्पियो से मिली शराब
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर चालक राहुल यादव को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुईं। आरोपी फतेहपुर का रहने वाला है और अलीगंज में अपनी ससुराल होली मनाने जा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।