महराजगंज (उत्तर प्रदेश): गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर रविवार रात करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बैकुंठपुर पावर हाउस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतकों की पहचान मिथिलेश (सदर कोतवाली के दरौली टोला अजमतपुर निवासी) और गंगेश शर्मा (कोठीभार थाना क्षेत्र के संडा खुर्द निवासी) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवती अंकिता (निचलौल थाना क्षेत्र के खम्हौरा निवासी) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिश्तेदार के लिए खाना लेकर जा रहे थे, लेकिन हो गया हादसा
मृतकों के परिवार वालों के अनुसार मिथिलेश अपने मित्र गंगेश और रिश्तेदार अंकिता के साथ शिकारपुर से महराजगंज जा रहा था। वे जिला अस्पताल में भर्ती एक अन्य रिश्तेदार के लिए भोजन लेकर निकले थे लेकिन रास्ते में बैकुंठपुर पावर हाउस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक चालक फरार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मिथिलेश और गंगेश को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।