मुंगेर (बिहार): बिहार के मुंगेर जिले में रविवार देर रात एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में डायल 112 की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें एक सिपाही बबलू रजक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।
मामला गांव में हुई छिनतई की वारदात से जुड़ा है। दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनका विरोध करते हुए मामला खुद सुलझाने की मांग की। इसी दौरान माहौल गरमा गया और भीड़ ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया।
डीएसपी अनिल कुमार ने फौरन अतिरिक्त बल बुलाया और हालात को काबू में किया। पुलिस ने भीड़ से दोनों आरोपियों को छुड़ाकर हवेली खड़गपुर थाने पहुंचाया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस हमलावरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। स्थिति पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।