नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से ही इंटरनेट पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। इसी बीच RJ महवश का नाम भी चहल से जोड़ा जाने लगा। कुछ लोगों ने उन्हें ही इस तलाक की वजह बता दिया जिससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा होने लगी।
महवश ने क्या कहा?
जब अफवाहें तेजी से फैलने लगीं तो RJ महवश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने लिखा, “कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। ये देखना फनी है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं।”
चहल की ‘मिस्ट्री गर्ल’ का सच
दरअसल चहल के मैच के दौरान एक लड़की को स्टेडियम में देखा गया जिसके बाद फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि यह उनकी नई पार्टनर हो सकती है। इसी बीच RJ महवश का नाम सामने आ गया। लेकिन महवश ने साफ कर दिया कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।
इंटरनेट पर वायरल हुआ पोस्ट
महवश का यह पोस्ट वायरल हो गया और फैंस उनके समर्थन में उतर आए। उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि किसी के निजी जीवन में बिना वजह उंगलियां उठाना सही नहीं है।
RJ महवश पहले भी अपने फनी वीडियो और स्टैंडअप कंटेंट के लिए जानी जाती हैं लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर चहल से जुड़े सवालों को लेकर भी सुर्खियों में हैं।