मुंबई(महाराष्ट्र):- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर प्राइस में तेजी देखी जा रही है और एनालिस्ट्स का मानना है कि यह ₹14000 का लेवल छू सकता है। दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने मारुति के शेयर प्राइस के लिए अपने टारगेट प्राइस में वृद्धि की है। मारुति सुजुकी का शेयर प्राइस पिछले साल अगस्त 2024 में ₹14 हजार की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन फिलहाल यह ₹12000 के आस-पास है। हालांकि दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि यह ₹14 हजार के लेवल को छू सकता है ।
एनालिस्ट्स का रुझान
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने मारुति की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹12,631 से बढ़ाकर ₹13,446 कर दिया है। मॉर्गन स्टैनले भी मारुति को लेक ओवरवेट है और इसका टारगेट प्राइस ₹14,942 पर फिक्स किया है। जेफरीज ने मारुति को होल्ड रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹12,123 फिक्स की है। मैक्वेरी ने मारुति को ₹12,296 के टारगेट प्राइस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है।
मारुति सुजुकी नतीजे
दिसंबर तिमाही में मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर ₹2,444 करोड़ हो गया। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% बढ़कर ₹29,641 करोड़ हो गया। ईबीआईटीडीए 14% बढ़कर ₹3,646 करोड़ हो गया ।मारुति सुजुकी के शेयर प्राइस में तेजी देखी जा रही है और एनालिस्ट्स का मानना है कि यह ₹14000 का लेवल छू सकता है। हालांकि निवेशकों को अपने निवेश के निर्णयों के लिए प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श करना चाहिए।