नैनीताल (उत्तराखंड):- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कैंची धाम में नीम करोली बाबा महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं कैंची धाम में आकर अभिभूत हूं। ये देवभूमि है। भारत महापुरुषों की भूमि है। हाल के कालखंड में इन स्थानों का रख-रखाव उत्कृष्ट है। राष्ट्र को समर्पण की जो भावना है उसमें बढ़ोतरी हुई है। भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल है। G-20 में हमारा सिद्धांत दुनिया के समक्ष गया, ‘एक परिवार, एक भविष्य और एक पृथ्वी’।