Dastak Hindustan

बिहार के पालीगंज में टूटा मंच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव थे मौजूद

पालीगंज (बिहार):- बिहार के पालीगंज में एक चुनावी रैली के पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का मंच अचानक टूट गया। इस दौरान (RJD) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

 

हालांकि, दोनों नेता हादसे में बाल-बाल बच गए। राजधानी पटना के पालीगंज में राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो मंच का एक हिस्सा धंस गया। लालू प्रसाद यादव की बेटी और RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। थोड़ी देर में सुरक्षाकर्मी भी आ गए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं ठीक हूं। इससे पहले राहुल गांधी ने पटना के बख्तियारपुर में भी एक चुनावी जनसभा की।

 

रिजल्ट से पहले I.N.D.I.A. की बैठक

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस (I.N.D.I.A.) के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव 2024 में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के साथ-साथ चुनाव परिणाम से पहले अपनी रणनीति बनाने तथा आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए 1 जून को बैठक कर सकते हैं। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह प्रस्तावित बैठक एक जून की दोपहर को दिल्ली में बुलाई जाएगी। आगामी 1 जून को ही लोकसभा चुनाव के सातवें एवं आखिरी चरण का मतदान होना है। जबकि मतगणना 4 जून को होगी।

 

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन करेंगे। विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सफल रहेगा।

 

दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने भी यह दावा किया है कि वह इन चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा। I.N.D.I.A. गठबंधन बनने के बाद इससे कुल 28 दल जुड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां NDA में शामिल हो गईं।

 

यूपी में गरजेंगे अमित शाह

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज (27 मई 2024) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा कुशीनगर में होगी। वो बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के लिए वोट मांगेंगे। शाह उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना के खेल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाह की पहली सभा उदित नारायण डिग्री कॉलेज, कुशीनगर होगी। जबकि दूसरी सभा लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज मैदान, हल्दीरामपुर, बेल्थरा रोड, बलिया में है। इसके बाद गृहमंत्री चंदौली लोकसभा के लिए वाराणसी जिले के गोसांईपुर पलही पट्टी में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। शाह की तीनों सभाओं में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *