Dastak Hindustan

दिल्ली के बाद लखनऊ के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ने की धमकी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ के कई स्कूलों में बम मिलने की सूचना के बाद सोमवार सुबह से अफरातफरी मची हुई है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने एक दिन की छुट्टी कर दी है। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर घर चले गए। पुलिस और बम निरोधक दस्ता सभी जगह जांच में जुटी हुई है। किसी भी जगह से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

ई-मेल के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया। इसके बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। यह धमकी स्कूल प्रबंधन को मेल भेजकर दी गई। इससे पूर्व भी सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजकर लखनऊ समेत देश के कई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

आपको बता दें कि राजधानी के गोमती नगर स्थित विबग्योर, पीजीआई के एलपीएस और कपूरथला के सेंट मेरी स्कूल को सोमवार की सुबह 8 बजे धमकी भरे ई-मेल मिला। जिससे स्कूल में अफरातफरी मच गई। बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों में पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया गया। सभी बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया गया।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *