नई दिल्ली:- मेट गाला 2024 में कई देसी लड़कियों ने अपने फैशनेबल लुक में ग्रीन कार्पेट (Green Carpet) पर कदम रखा। जहां आलिया भट्ट और ईशा अंबानी अपनी पारंपरिक जड़ों से जुड़ी रहीं, वहीं नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) ने मैसन मार्जिएला (Maison Margiela) रचना को चुना।
हालांकि, भारतीय फैशन एंटरप्रेन्योर मोना पटेल के रूप में किसी ने भी इतनी छाप नहीं छोड़ी, जिन्होंने अपनी शानदार क्रिएशन से सभी का ध्यान खींचा।
भारतीय फैशन मुगल मोना पटेल (Mona Patel) ने फैशन इवेंट में शानदार शुरुआत की। उन्होंने मेट गाला 2024 में अपनी शानदार ‘मैकेनिकल बटरफ्लाई’ ड्रेस से सुर्खियां बटोरीं। उनके इस आउटफिट को पॉपुलर स्टाइलिस्ट लॉ रोच ने स्टाइल किया था। मेट गाला के ग्रीन कार्पेट (Met Gala Green Carpet ) पर मोना जैसे ही पहुंची , सभी कैमरा का ध्यान अपनी ओर खींचा।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें