Dastak Hindustan

1986 में कितने रुपए की मिलती थी रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड  :-बाइक लवर्स के लिए रॉयल एनफील्ड बेहद खास नाम है। जो लोग बाइक चलाना पसंद करते हैं उन्हें खास तौर पर ये नाम बेहद पसंद आता है। खास बात ये है कि हर दशक के लोगों को रॉयल एनफील्ड की सवारी करने को मिली है।

भारत में इसे लार्जेस्ट सेलिंग बाइक भी कहा जाता है। इसके लेटेस्ट मॉडल्स यंगस्टर्स की पसंद बने हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड 3 से 4 दशक पहले कितनी कीमत पर मिल रही थी? सोशल मीडिया पर इन दिनो एक पुराना बिल तेजी से वायरल हो रहा है. इस बिल में बुलेट 350 की कीमत देख आप यकीन नहीं कर पाएंगे।

वक्त के साथ डिजाइन में भी हुआ बदलाव

समय के साथ रॉयल एनफील्ड की डिजाइन में खासा बदलाव किया गया है. वक्त के साथ साथ ये स्टाइलिश बनता गया है। मौजूदा समय के हिसाब से इस बाइक में फीचर्स भी नए डाले गए हैं। इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट समेत कई ऑप्शन मौजूद हैं। रॉयल एनफील्ड के बुलेट 350 मॉडल की वर्तमान कीमत करीब 1,50,795 है. कई शहरों में इसकी कीमत आगे पीछे हो सकती है. वहीं, इसके अपग्रेड वेरिएंट की कीमत 1,65,715 रुपये की है। बात करें इसके टॉप मॉडल की तो इसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है। ऑन रोड पहुंचने तक इसके दाम 2 से 2.30 लाख तक हो जाते हैं।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *