Dastak Hindustan

शेयर बाजार की मंगल शुरुआत सेंसेक्स 75000 के पार

स्टॉक मार्केट-: शेयर बाजार ने फिर नया शिखर छू लिया है और लगातार दूसरे दिन बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर जाकर खुला है।भारतीय बाजार में सेंसेक्स 75,000 के लेवल के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी में तेजी जारी है और ये आज फिर ऑलटाईम हाई लेवल पर चला गया है जो कि 48,812.15 का स्तर है।

ऑटो इंडेक्स भी मजबूती दिखा रहा है और आईटी शेयरों की उछाल के दम पर आईटी इंडेक्स भी कुलांचे भरता हुआ ऊपर जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार का जादुई दौर लगातार जारी है और निवेशकों के पॉजिटिव सेंटीमेंट का अच्छा असर स्टॉक मार्केट पर देखा जा रहा है।

बीएसई का सेंसेक्स 381.78 अंक या 0.51 फीसदी की ऊंचाई के साथ 75,124.28 के लेवल पर जाकर खुला है और ये पहली बार 75,000 के पार निकल गया है। एनएसई का निफ्टी 98.80 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 22,765.10 के लेवल पर जाकर खुला है और ये निफ्टी का ऑलटाईम हाई है।

सेंसेक्स बाजार खुलते ही 75 हजार के पार निकल गया था लेकिन 15 मिनट बीतने के बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 14 शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं. एनएसई निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं जबकि 22 शेयर गिरावट पर बने हुए हैं।

निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है और ओपनिंग मिनटों में ही ये 48,800 के ऊपर निकल गया था जिसके बाद इसने 48,812 का नया शिखर छू लिया. बैंक निफ्टी का जोश हाई बना हुआ है और इसमें पीएसयू बैंकों और निजी बैंकों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। गुड़ी पड़वा के मौके पर आज करेंसी बाजार बंद महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के मौके पर आज करेंसी बाजार बंद है और रुपये के अलावा अन्य करेंसी में भारतीय बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *