Dastak Hindustan

बिहार में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत नौ घायल

पटना (बिहार):- भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं। सुपौल डीएम कौशल कुमार घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मची है। मलबे में कई मजदूरों व आमलोगों के दबे होने की भी आशंका है। घटना की सूचना पाकर पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। रेस्क्यू टीम ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से बन रहा बकौर पुल देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन सड़क पुल है। 10.2 किलोमीटर लंबे महासेतु का निर्माण दो एजेंसियां (गैमन इंडिया और ट्रांस रेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड) कर रही हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ते तहत बन रहे बकौर पुल का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूर्ण होना है।

सुपौल के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच इसका निर्माण हो रहा है। लेकिन मरीचा के पास निर्माणाधीन सड़क पुल का एक हिस्सा गिर गया है। जानकारी के मुताबिक, पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्टर गिरने से इतना बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद निर्माण एजेंसियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *