Dastak Hindustan

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए कैसा है सीएसके टीम कॉम्बिनेशन

खेल:- चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक एक दिन पहले किया। एमएस धोनी ने कप्तानी टीम के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी।

रुतुराज गायकवाड़ साल 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े और 2020 में उन्हें डेब्यू का मौका मिला। उसके बाद चार साल में रुतुराज टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे और अब टीम की कमान भी उनके हाथों में आ गई है। एसे में अब चेन्नई आईपीएल 2024 में युवा जोश और धोनी के अनुभव के साथ मैदान में उतरेगी।

चोटिल खिलाड़ी बढ़ा रहे हैं परेशानी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बेहद संतुलित है। पिछले सीजन पांचवीं बार खिताबी जीत हासिल करने वाले चेन्नई ने इस बार की नीलामी में अपनी टीम में रचिन रवींद्र जैसे शानदार खिलाड़ी को जोड़ने में सफल हुई। जो टीम के लिए कई भूमिकाएं अदा कर सकते हैं। वहीं टीम को अन्य शानदार कीवी खिलाड़ी डेरिल मिचेल मिला। जो पूरी दुनिया में अपनी काबीलियत साबित कर चुका है। टीम से बांग्लादेश के तेज अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी टीम से जुड़े थे लेकिन चोट की वजह से वो भी बाहर हो गए हैं। पिछले सीजन खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मथिसा पथिराना भी चोटिल हैं। वहीं शुरुआती दौर में डेवोन कॉन्वे भी चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में सीएसके के सामने प्लेइन-11 के चयन की समस्या जरूर सामने आएगी।

संतुलित है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार भी पूरी तरह संतुलित है। टीम में सभी खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी में बांए और हाथ के तेज गेंदबाजों को संयोजन है। स्पिन आक्रमण भी रवींद्र जडेजा की अगुआई में मजबूत है। टीम में मोईन अली, मिचेल सेंटनर, महीष तीक्ष्णा, निशांत सिंधू और अजय मंडल जैसे स्पिनर मौजूद हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, राजवर्धन हंगरगेकर,तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर और सिमरनजीत सिंह जैसे प्लेयर हैं। चोटिल गेंदबाजों के वापस आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम(IPL 2024, CSK Full Squad)

1 रुतुराज गायकवाड़(कप्तान) बल्लेबाज भारत

2 एमएस धोनी बल्लेबाज/विकेटकीपर भारत

3 डेवोन कॉन्वे बल्लेबाज न्यूजीलैंड

4 अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज भारत

5 शेख राशिद बल्लेबाज भारत

6 समीर रिजवी बल्लेबाज भारत

7 अविनाश राव अरावेल्ली बल्लेबाज/विकेटकीपर भारत

8 रवींद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर भारत

9 मिचेल सेंटनर स्पिन ऑलराउंडर न्यूजीलैंड

10 मोईन अली स्पिन ऑलराउंडर इंग्लैंड

11 शिवम दुबे पेस ऑलराउंडर भारत

12 निशांत सिंधू स्पिन ऑलराउंडर भारत

13 अजय मंडल स्पिन ऑलराउंडर भारत

14 रचिन रवींद्र स्पिन ऑलराउंडर भारत

15 शार्दुल ठाकुर पेस ऑलराउंडर भारत

16 डेरिल मिचेल पेस ऑलराउंडर न्यूजीलैंड

17 राजवर्धन हंगरगेकर तेज गेंदबाज भारत

18 दीपक चाहर तेज गेंदबाज भारत

19 महीष तीक्ष्णा ऑफ स्पिनर श्रीलंका

20 मुकेश चौधरी तेज गेंदबाज भारत

21 प्रशांत सोलंकी लेग स्पिनर भारत

22 सिमरनजीत सिंह तेज गेंदबाज भारत

23 तुषार देशपांडे तेज गेंदबाज भारत

24 मथिसा पथिराना तेज गेंदबाज श्रीलंका

25 मुस्तफिजुर रहमान तेज गेंदबाज बांग्लादेश

ऐसी अन्य खबरों के लिए यह क्लिक करे 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *