Dastak Hindustan

Lava Blaze Curve की पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर लॉन्च ऑफर तक की डिटेल

नई दिल्ली :- लावा ब्लेज़ कर्व 5G स्मार्टफोन की आज भारत में पहली सेल शुरू होने जा रही है। आपको बता दें, कंपनी ने अपने इस ब्लेज़ कर्व 5G फोन को हाल ही में देश लॉन्च किया है। जिसे मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है।

इसका मुकाबला Realme 12 5G और Redmi Note 13 5G से माना जा रहा है। अगर आप भी 20 हजार तक की कीमत में नया धांसू स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए आपको इसकी कीमत, ऑफर व स्पेक्स के बारे में बताते हैं।

Lava Blaze Curve 5G की भारत में कीमत : लावा ब्लेज़ कर्व 5जी के 8GB रैम और 128GB जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं इसके 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से इसे लावा के ई-स्टोर, अमेजन इंडिया और लावा के रिटेल नेटवर्क से खरीद सकते हैं।

Lava Blaze Curve 5G फीचर्स: लावा ब्लेज़ कर्व 5जी में आपको 6.67 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और प्रीमियम AG ग्लास बैक डिजाइन के साथ आ रहा है।

इसमें फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया हैं। इसके साथ ही बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Lava अपने इस हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी शामिल किया है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में Dolby Atmos सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

लावा ब्लेज़ कर्व 5जी स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी अपने ग्राहकों को डोरस्टेप फ्री सर्विस ऑफर कर रही है। यानी कि, वारंटी पीरियड में अगर कोई दिक्कत आती है तो कंपनी फोन को घर आकर ठीक करने की फैसलिटी दे रही है। इस सर्विस का लाभ आप लावा की वेबसाइट पर जाकर ले सकेंगे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *