भरूच (गुजरात):- राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुजरात के भरूच पहुंची। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान की जमीन के पहले मालिक अगर आदिवासी हिंदुस्तान के सबसे पहले मालिक थे तो उन्हें सबसे पहली भागीदारी मिलनी चाहिए। वनवासी का मतलब, जो जंगल में रहते हैं। भाजपा आपको वनवासी कहती है, आदिवासी नहीं कहती है। उन्होंने आपका नाम बदला क्योंकि वे आपको अधिकार नहीं देना चाहते हैं।
देश की सबसे बड़ी कंपनियों, मीडिया चैनलों, प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों के मैनेजमेंट में दलित, पिछड़े, आदिवासी वर्ग का एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा। जब इन कंपनियों के मैनेजमेंट में दलित, पिछड़े, आदिवासी वर्ग के लोग नहीं हैं। तो फिर देश में आपकी भागीदारी कहां है?
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 56वां दिन है। हम छोटा उदयपुर, भरूच, नर्मदा और सूरत जिले में जाएंगे। आज रात हम सूरत में ही रहेंगे। कल गुजरात में यात्रा का आखिरी दिन हैं, कल तापी और सूरत जिले से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जाएगी।