लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- समाजवादी पार्टी के नेता मनोज कुमार पांडे ने अपने अयोध्या दौरे से पहले कहा, “प्रभु श्री राम के दर्शन का सौभाग्य आज हमें सहपरिवार मिल रहा है। भगवान राम के दर्शन से हमें अपने विधानसभा क्षेत्र, अपने जनपद और प्रदेश के तमाम लोग जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की ताकत मिलेगी।”
अखिलेश यादव की ओर से कार्रवाई किए जाने पर पांडेय ने कहा,” जो परिस्थिति आएगी उसका सामना करेंगे। मेरा राजनीति करने का मकसद केवल पैसा, वैभव और पद कमाना नहीं है। मेरा मकसद गरीब, मजदूर, किसान के लिए लड़ना है। 31 साल सपा को दिए। जेल जाने से लेकर हाथ पैर तक तुड़वाए। सब कुछ किया लेकिन अपनी ईमान से गद्दारी नहीं की।”
पल्लवी पटेल के बयान पर उन्होंने कहा, “उनका भी काम नहीं बन पाया है, उनको आत्ममंथन करने की जरूरत है कि कहां खड़ा होना चाहिए और कहां क्या बोलना चाहिए।”
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें