नई दिल्ली :- आईटी स्टॉक के शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टॉक आज एक्स डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। भारत सहित 40 देशों में ग्राहकों को सर्विस देने वाली आईटी कंपनी ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर 140% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के प्रति इक्विटी शेयर 7 रुपये (सात रुपये) यानी 140% का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
बुधवार को बीएसई पर मास्टेक के शेयर 0.40% बढ़कर ₹2,684.45 पर बंद हुए। गुरुवार को सुबह शेयर 0.84% की तेजी के साथ 2,714.40 पर कारोबार कर रहे थे।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ़ डाइरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के प्रति इक्विटी शेयर 7 रुपये (सात रुपये) यानी 140% का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में शनिवार, 27 जनवरी, 2024 की तारीख तय की है। लेकिन इस दिन शनिवार होने के कारण निवेशकों के पास आज यानी 25 जनवरी तक ही शेयर खरीदने का मौका है। कल 26 जनवरी के चलते बाज़ार बंद रहेंगे। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मास्टेक के शेयर आज एक्स-ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि अंतरिम लाभांश का भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।