Dastak Hindustan

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना : बेटियों को लाभ दिलाने के लिए ब्लॉकवार लगेंगे कैंप- जिला प्रोवेशन अधिकारी 

 

सोनभद्र- जिला प्रोवेशन अधिकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय सोनभद्र द्वारा नियमित रूप से जनपद सोनभद्र में मुख्यमन्त्री कन्या सुमंगला योजना मे समस्त पात्र परिवार की बालिकाओं को योजनान्तर्गत लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन के क्रम में अधिक से अधिक बालिकाओं के पंजीकरण एवं आवेदन हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों में मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए सभी आम जनमानस से अनुरोध किया गया है कि ऐसे माता -पिता जिनकी वार्षिक आय 03 लाख से कम हो तथा जिनके दो ही संतान हो जिसमें से

1- या तो दोनों कन्या हो

2-या तो एक बालक एक कन्या

3-या तो पहला बच्चा बालक या कन्या हो और दूसरी बार जुड़वां बच्चा हो और दोनों कन्या हो तो उस माता -पिता के तीन संतान में दो या तीनों कन्या हो तो सभी का पंजीकरण कराया जायेगा। आवश्यक दस्तावेज के साथ कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कराये

कैम्प दिनांक 23-01-2024

समय 11बजे से 04 बजे तक

विकास खंड–बभनी,, म्योरपुर,, दुद्धी,,,कोन,,चोपन

————————————–

कैम्प दिनांक 24-01-2024

समय 11बजे से 04 बजे तक

विकास खंड–राबरटसगंज,घोरावल,, कर्मा,,चतरा,, नगवां। कैम्प में विभाग के तीन-तीन कार्मिक एवं सहज जन सेवा केन्द्र से आपरेटर मौकेपर पर मौजूद रहेगे और कैम्प में ही तत्काल पंजीकरण एवं आवेदन करेंगे।

“””मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना””” अन्तर्गत जन्म से उच्च शिक्षा तक आर्थिक सहायता के लिए सरकार द्वारा योजनान्तर्गत उन्हे छह चरणों में किश्तों के रुप में उनके खाते में 15 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। जो कन्या के जन्म से लेकर पढ़ाई तक विभिन्न प्रकार से काम आती है। पहली बार बालिका के जन्म के समय दो हजार रुपये, दूसरी बार बालिका के एक साल का होने और संपूर्ण टीकाकरण पर एक हजार रुपये मिलेंगे।वहीं, तीसरी बार बालिका के कक्षा एक में नामांकन कराने पर दो हजार रुपये, चौथी बार बालिका के कक्षा पांच में नामांकन कराने पर दो हजार रुपये, पांचवी बार बालिका के कक्षा नौ में नामांकन कराने पर तीन हजार रुपये और छठवी बालिका के हाईस्कूल के बाद दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकन कराने या बालिका के बारहवीं उत्तीर्ण होने के बाद स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन कराने पर पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाती है।किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर9695464525 ,7518024047 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *