Dastak Hindustan

श्रीलंका-जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच आज

कोलंबो :- श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच गुरुवार यानी 11 जनवरी को खेला जाना है। भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे से यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू किया जाएगा।

तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था। वहीं दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।

 

पिच से किसे मिलेगा फायदा: आर प्रेमदासा के इस मैदान को श्रीलंका के सबसे बड़े मैदानों में गिना जाता है। यहां की पिच धीमी रहती है। शुरुआत के कुछ ओवर्स में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती रही है। शुरुआती ओवर्स को छोड़ दें तो तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर कोई खास मदद पिच से नहीं मिलती है। हालांकि, बारिश होने के कारण पिच से मूवमेंट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

बारिश बिगाड़ेगी खेल: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच में बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम का पूर्वानुमान है कि मैच वाले दिन यहां 75% बारिश की संभावना है। इसके साथ ही हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है। इन स्थितियों से पता चलता है कि बारिश की रुकावट से खेल पर असर पड़ सकता है। अगर बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है तो श्रीलंका सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

 

श्रीलंका की टीम: कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलंका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, सहान अराचिगे, नुवानिदु फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुशमंथा चमीरा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय, जेफरी वेंडरसे, चमिका गुणसेकेरा।

 

Aaj Kiska Match Hai: आज किसका मैच है, भारत vs अफगानिस्तान

 

जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), फ़राज़ अक्रान, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, ताकुद्ज़वानाशे कैटानो, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, तापीवा मुफुद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *