रूस :- रूस के सुदूर पूर्व इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, परिवहन अभियोजकों ने कहा कि 30 यात्रियों को ले जा रहा सोवियत काल का एंटोनोव-24 विमान गुरुवार को पायलट की गलती के कारण रूस के सुदूर पूर्व में एक हवाई अड्डे के पास जमी हुई नदी पर उतर गया।
पायलट की चूक के कारण हुई लैंडिंग
अभियोजकों ने कहा कि पोलर एयरलाइंस एएन-24 याकुटिया क्षेत्र में जिर्यंका के पास कोलिमा नदी पर उतरा। हालांकि, फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चालक द्वारा विमान चलाने के दौरान हुई त्रुटि के कारण यह घटना हुआ है।”
फ्लाइट से सुरक्षित उतरे यात्री
अभियोजकों ने जमी हुई नदी पर विमान की तस्वीर भी शेयर की है। इजवेस्टिया अखबार ने यात्रियों के फ्लाइट से उतरने की तस्वीर भी शेयर की। वहीं, पोलर एयरलाइंस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “एएन-24 विमान जिर्यंका हवाई अड्डे के रनवे के बाहर उतरा। किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई
है।”