Dastak Hindustan

शाहगंज के बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

विवेक मिश्रा/पंकज केसरी की रिपोर्ट

शाहगंज (सोनभद्र):–  “कागजों पर कल कारखाने खुल रहे है खंदक गरीबी का है पाटा जा रहा,अब भूख मरी रहने न पाएंगी यहां, दाना भाषणों का यहां रोज बांटा जा रहा” जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने शाहगंज के जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में जैसे ही अपनी रचना सुनाई पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मां शिव देवी पीजी कॉलेज के प्रबंधक जय प्रकाश पांडेय उर्फ चेखुर पांडेय रहें।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रख्यात कवि जगदीश पंथी ने किया।

नरसिंह शाहसी ने अपनी रचना सुनाते हुए कहा “देश अपना है इसे लूट कर के खा जाओ”अपनी रचना से काफी तालियां बटोरी प्रख्यात कवित्री कौशल्या चौहान ने अपनी रचना सुनाते हुए कहा “मुझको अबला मत समझो मैं झांसी वाली रानी हूं” जैसे ही अपनी पंक्तियों सुनाई पूरा परिसर तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दिवाकर द्विवेदी मेघ ने अपनी रचना सुनाते हुए कहा “माई बाबू खातिर भइले हउवा बीए पढ़े लागल बा बेटउवा” अब्दुल हई ने अपनी रचना सुनाते हुए कहा “जब तलक आपके एहसास पर पहरे होंगे टुट जाएंगे अगर ख्वाब सुनहरे होंगे”ईश्वर बिरागी ने अपनी पंक्तियों सुनाते हुए कहा “सुनी पलकों पर मैं कमल लिखदूं या किसी ख्वाब का महल लिखदु” नंद जी नंदा ने अपनी पंक्तियां सुनाते हुए कहा “छद्दम राष्ट्रवाद बंद करो” कवि सम्मेलन के दौरान प्रभात सिंह चंदेल प्रद्युम्न त्रिपाठी जयराम सोनी सुनील भारती चौचक प्रेम पावस आदि कवियों ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। इस दौरान पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी के जीएम गौतम सिंह ने आए हुए सभी कवियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि जगदीश पंथी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार अजय सेखर व मां शिव देवी पीजी कॉलेज के प्रबंधक जय प्रकाश पांडेय उर्फ चेखुर पांडेय ने दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान ईश्वर तिवारी प्रतिपालक भाजपा नेता माला चौबे मनोज केसरी विमलेश सिंह पटेल रविंद्र कुशवाहा सुनील मौर्य आलोक पटवा आशीष शुक्ला रोहित सिंह ओपी सिंह संतोष वर्मा प्रशांत मिश्रा समेत सैकड़ो की संख्या में श्रोता मौजूद थे।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *