Dastak Hindustan

सोनभद्र के क्षेत्राधिकारी द्वारा आसपास के ग्राहक सेवा केंद्रों का औचक किया गया निरीक्षण

रामेश्वर सोनी/श्याम सुंदर भारती

घोरावल (सोनभद्र) :- आज गुरुवार को क्षेत्राधिकारी घोरावलअमित कुमार द्वारा शिवद्वार रोड में स्थित इंडियन बैंक तथा उसके आसपास ग्राहक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा संदिग्ध वाहनों को चेकिंग कर विदाउट हेलमेट एवं ट्रिपलिंग में चल रहे लोगों का चालान किया गया ।

लोगों से बताया गया कि बैंक के अंदर कार्य से जाते हुए अपनी बाइक को लॉक जरूर कर दें।

बैंक व ग्राहक सेवा केंद्र के सामने उपस्थित लोगों को वित्तीय एवं आर्थिक अपराधों सहित महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराधों तथा विभिन्न सरकारी टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी गई तथा ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक से दो सीसीटीवी कैमरा बाहर की तरफ लगाने हेतु कहा गया।

उपस्थित लोगों को ऐसे व्यक्तियों से सतर्क रहने की सलाह दी गई जो बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र में काम के नाम पर तो आते हैं किंतु उनका उद्देश्य ऐसे कमजोर और अकेले व्यक्तियों व महिलाओं पर होता है जो बैंक में पैसा निकालने के लिए आए हुए हैं और वह लोग रेकी करके ऐसे लोगों का पीछा करते हैं।उपस्थित लोगों को सतर्क रहने हेतु समझाया गया। बैंक पर सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस बल को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *