मुंबई (महाराष्ट्र):- राम मंदिर उद्घाटन आमंत्रण पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “भाजपा केवल प्रचार करती है कि सब कुछ हमने किया है। ये देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर को भूलाने के लिए इस प्रकार की बाते करती हैं। राम मंदिर बन गया है। इसमें शिवसेना ने भी खून दिया है। वहां हजारों शिवसैनिक कार सेवा कर रहे थे। उस मंदिर निर्माण में हमारा भी खून पसीना लगा है। भाजपा अपने प्रचार के लिए रैली कर रही है, इसमें पवित्रता कहां है? भाजपा का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम जाएंगे।”
वहीं अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए पार्टी नेतृत्व को आमंत्रित किए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि मंदिर कोई राजनीति का मंच है। अगर ये राजनीतिक कार्यक्रम है तो इसका मतलब यहीं है कि आप वहां प्रार्थना करने नहीं जा रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा जा रहा है कि अगर आप जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप भाजपा के हाथों में हैं, यदि आप नहीं जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप हिंदू विरोधी हैं। जिनकों भी आमंत्रण मिला है उनको उचित विकल्प चुनने दें।”