नई दिल्ली :- भारत सहित दुनिया भर के अधिकतर बाजारों में अक्टूबर के दौरान गिरावट देखी गई। इसका मुख्य कारण अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में इजाफा और इजराइल-हमास के बीच लड़ाई रही। अक्टूबर महीने के दौरान निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 4.1% और निफ्टी स्मॉलकैप में 0.8 फीसदी का गिरावट आया। वहीं निफ्टी-50 इस दौरान 2.8% टूटा। हालांकि इस गिरावट ने म्यूचुअल फंडों को सही वैल्यूएशन पर क्वालिटी स्टॉक खरीदने का मौका दे दिया और उन्होंने जमकर खरीदारी। आइए देखते हैं म्यूचुअल फंड्स ने अक्टूबर के दौरान किन म्यूचुअल फंड्स में सबसे अधिक खरीदारी की। (आंकड़े-30 अक्टूबर, 2023 तक)
वन97 कम्युनिकेशंस
इस शेयर को अक्टूबर महीने के दौरान खरीदने वाले एक्टिव स्कीमों की संख्या: 23
शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रखने वाले कुल इक्विटी स्कीमों की संख्या: 58
किन प्रमुख फंड ने जोड़ा: क्वांट टेक, UTI इनोवेशन और यूनियन फोकस्ड फंड
डिक्सन टेक्नोलॉजीज
इस शेयर को अक्टूबर महीने के दौरान खरीदने वाले एक्टिव स्कीमों की संख्या: 21
शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रखने वाले कुल इक्विटी स्कीमों की संख्या: 105
श्रीराम फाइनेंस
अक्टूबर महीने के दौरान इस शेयर को खरीदने वाले एक्टिव स्कीमों की संख्या: 13
शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रखने वाले कुल इक्विटी स्कीमों की संख्या: 94
हाईवे कंपनी के ढाई रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, ब्रोकरेज अब भी लगा रहा दांव
टाटा कम्युनिकेशंस
अक्टूबर महीने के दौरान इस शेयर को खरीदने वाले एक्टिव स्कीमों की संख्या: 10
शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रखने वाले कुल इक्विटी स्कीमों की संख्या: 57