Dastak Hindustan

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने डीसीएम को मारी जोरदार टक्‍कर

उन्नाव (उत्तर प्रदेश):- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर दिखाई दिया। एक तेज रफ्तार बस ने डीसीएम में जोरदार टक्‍कर मार दी। हादसे में ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई, 35 लोगों को चोट आई। डीसीएम को लगी टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि वह पलट गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम घायलों को ले गई अस्पताल।

सीएचसी में सभी का इलाज जारी है। हालत गंभीर होने पर 23 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह हादसा बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के सबलीखेड़ा गांव के पास हुआ।

लखनऊ से एक डीसीएम इटावा जा रही थी जिसमें करीब 30 से 35 लोग सवार थे। सभी लोग भंडारे में काम करने के लिए जा रहे थे तभी पीछे से आ रही एक बस ने डीसीएम को टक्कर मार दी। इस के चलते दो लोगों की मौत हो गई है और कुल 23 लोग घायल हुए थे। कुछ जो गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *