(अयोध्या): प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिससे मुख्य मार्गों पर भयंकर जाम लगा हुआ है। जिसके बाद लोग खासे परेशान हैं।
महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जा रहा है।ऐसे में अब तक कुंभ में 13 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। लेकिन 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर कुंभ में भगदड़ मच जाने से 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।भगदड़ के बाद कई सारे जिम्मेदार लोगों ने श्रद्धालुओं से फिलहाल कुंभ में ना आने की अपील की है।ऐसे में प्रशासन ने भी प्रयागराज आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।
लखनऊ अयोध्या मार्ग पर भयंकर जाम
मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालु कुंभ की तरफ मुड़े और डुबकी लगा कर अयोध्या की तरफ जा रहे हैं।इन सभी के चलते अयोध्या लखनऊ मुख्य मार्ग पर भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है। लोगों ने कई सारी बसों को सड़क पर ही पार्क कर दिया है जिसके बाद वाहनों की आवाजाही में और ज्यादा प्रतिरोध पैदा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तो बसें आपस में उलझ गई हैं जिसके बाद लोगों को कई घंटों जाम में ही हो गए हैं। लोग भूखे प्यासे केवल जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।गाड़ियों के पहिए जाम हो गए हैं।झूसी मार्ग पर तो एक बस पिछले तीन घंटे से जाम में फंसी हुई है।
अयोध्या में भयंकर भीड़
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को संभालने के लिए प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। अयोध्या को पांच जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है।चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है जो लगातार श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से रामलला के दर्शन सुनिश्चित करने में जुटे हैं। प्रमुख जगहों पर एटीएस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।मंदिर ट्रस्ट के चीफ ने भी लोगों से कम संख्या में पहुंचने की अपील की है।