नई दिल्ली:- राज्यसभा में गुरुवार को नोटों की गड्डी मिलने को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने यह जानकारी दी कि जब सदन की कार्यवाही समाप्त हुई तब नियमित सुरक्षा जांच के दौरान कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट (नंबर 222) के नीचे नोटों की गड्डी पाई गई। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी गहन जांच का आश्वासन दिया।
कांग्रेस सांसद अभिषेक सिंघवी ने इस मामले को लेकर सफाई दी और कहा कि यह सब एक मजाक जैसा है। उन्होंने कहा कि वह संसद जाते समय हमेशा केवल 500 रुपये का नोट अपने पास रखते हैं। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को दोपहर 12:57 बजे संसद पहुंचे फिर एक बजे कैंटीन गए और 1:30 बजे तक वहां रहे। इसके बाद वह घर लौट आए। सिंघवी ने कहा कि केवल तीन मिनट वह सदन में रहे और इस पर बिना कारण आरोप लगाए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए जेपीसी (जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी) गठित करने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि यह घटना अदाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए रची गई है। कांग्रेस के चीफ व्हिप जयराम रमेश ने इस संबंध में सभापति से मुलाकात की जबकि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि यदि मामले की जांच चल रही थी तो सभापति को सांसद का नाम नहीं लेना चाहिए था। यह मामला न केवल संसद में शोर-शराबा का कारण बना बल्कि राजनीति में भी एक नई बहस शुरू कर दी है।