Dastak Hindustan

खजुराहो पहुंचे विदेशी मेहमान

भोपाल (मध्य प्रदेश):- मध्य प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में होने जा रही जी-20 समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरा शहर दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। शुरू हो रही जी-20 4 जी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की समिट में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान बुधवार देर शाम दिल्ली से स्पाइस जेट की नियमित फ्लाइट से खजुराहो पहुंचे।

एयरपोर्ट पर उनका बुंदेली संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया। इसके बाद वे होटल ललित के लिए रवाना हो गए जहां उनका रात्रि विश्राम होगा। जी-20 समिट के लिए यहां 20 देशों के 55 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचे हैं।

खजुराहो में जी-20 4-जी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठकें 21 और 22 सितंबर को तीन चरणों में होनी है। गुरुवार 21 सितंबर की सुबह 9 से 01 बजे के बीच शहर में स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में समूह की पहली बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच प्रतिनिधियों का राउंड टेबल डिस्कशन होगा। इसके बाद शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज पर संवाद रेडीसन होटल में होगा।

इसी तरह 22 सितंबर को प्रतिनिधियों की सुबह 9:30 बजे से 12:25 बजे तक कन्वेंशन सेंटर में तीसरी बैठक होगी। दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रतिनिधियों का दल रनेह फाल और आदिवर्त आदिवासी संग्रहालय घूमने के लिए जाएगा। रात्रि विश्राम और भोजन होटल ललित में होगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *