Dastak Hindustan

वाराणसी के रामनगर में पुलिस की मिलीभगत से हो रही है टैंकरों से डीजल-पेट्रोल की चोरी

वाराणसी (उत्तर प्रदेश):-  रामनगर थाना क्षेत्र स्थित बालूमण्डी के आसपास तेल माफिया काफी सक्रिय है जो पुलिस की मिलीभगत से टैंकरों से खुलेआम बड़े पैमाने पर डीजल-पेट्रोल की चोरी कर- करवा रहें है। बताते चले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से सटे जनपद चन्दौली के अलीनगर क्षेत्र में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान तथा भारत पैट्रोलियम का डिपो है।

वहां से टैंकरों में डीजल- पेट्रोल भरकर पेट्रोल पंपों पर भेजा जाता है। परंतु बीच रास्ते में ही तेल माफियाओं द्वारा टैंकर चालकों से सेटिंग करके टैंकरो को रामनगर थाना क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम से थोड़ा आगे व रामनगर बालू मंडी में रोककर के टैंकरों से भारी मात्रा में डीजल- पेट्रोल की खुलेआम चोरी किया जा रहा है।

ऐसा नही है कि यह पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों को पता नही है लेकिन तेल माफिया अवैध कमाई में से मोटी रकम का बंदरबाट करके धड़ल्ले से चोरी के कार्य में लगे हुए है। यह धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा है। इन दिनों तो यह अपनी चरम पर है।

दिन-रात यहां टैंकरों से तेल चोरी होने के कारण जहां पेट्रोल पंप संचालकों को चुना लग रहा है वहीं उपभोक्ताओं को भी घटतौली का शिकार होना पड़ रहा है। देखना यह है कि जिले के उच्चाधिकारी इस काले कारनामों को कब संज्ञान में लेकर डीजल-पेट्रोल माफियाओं के खिलाफ अविलंब सख्त कार्यवाई करते हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *