सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- ओबरा युवा खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने खेलो के महाकुम्भ कहे जाने वाले ओलंपिक और डायमंड लीग में अपने प्रदर्शन से दुनिया को भारतीय हुनर का लोहा मनवाया है नीरज चोपड़ा ,भारतीय संस्कृति को सहेज कर रखनेवाली डी ए वी संस्था के ही छात्र रहे है।
डी ए वी संस्था के यू पी जोन डी के ए आर ओ ए के सिंह के दक्ष नेतृत्व में डी ए वी पब्लिक स्कूल ओबरा के विद्यार्थी इन दिनों राष्ट्रीय खेल दिवस को ध्यान में रख कर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय खेल सप्ताह एवं रंगारंग कार्यक्रमों में भागीदारी सतत क्रम से जारी है जिसका औपचारिक समापन खेल दिवस पर होगा।
बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में टेबल टेनिस एवं शतरंज की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न करायी गयी है एवं बैडमिंटन, खो खो, फुटबाल, क्रिकेट, बालीबाल, कबड्डी ,योगा एवं एथेलेटिक्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
इन खेलो में स्कूल के सभी छात्र -छात्राए बढ़ -चढकर भाग ले रहे है एवं अपनी शारीरिक एवं मानसिक दक्षता एवं खेल कौशल को निखार रहे है इन सभी गतिविधिया का सन्चालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी आभार श्रीवास्तव एवं खेल कूद प्रभारी मनीष यादव के कुशल मार्ग दर्शन में हो रहा है।