नई दिल्ली :- इन दिनों बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। किग खान के साथ-साथ उनके फैंस भी उनकी दूसरे ब्लॉकबस्ट कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसकी एंडवास बुकिंग भी विदेश में कमाल की हो रही है। इसी बीच शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक छोटा सा टीजर जारी किया है, जिसमें एक्टर के अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं।
खास बात ये है कि फिल्म के नाम ‘जवान’ (Jawan) में 5 शब्द आते हैं और फिल्म में भी किंग खान 5 अलग-अलग अवातर में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा ‘ये तो शुरुआत है। न्याय के अनेक चेहरे। ये तीर है। अभी ढाल बाक़ी है। ये अंत है अभी काल बाक़ी है। ये पूछता है ख़ुद से कुछ अभी जवाब बाक़ी है। #Jawan 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। हिंदी, तमिल और तेलुगू में’।
कहानी?
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान पर आधारित है, जो समाज में फैली बुराइयों और गंदगियों को खत्म करने की कोशिशों में लगा है। फिल्म में शाहरुख कई लुक्स में नजर आने वाले हैं, जो उनके करेक्टर्स के लिए ही लिए गए हैं। फिल्म का का प्रिव्यू वीडियो 10 जुलाई को रिलीज किया गया था, जिसको खूब पसंद किया गया था।