नई दिल्ली :- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान के दौरे पर हैं। यहां वे सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी में सहकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री के अलावा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर और एसपी स्वयं मौजूद हैं। कार्यक्रम के दौरान आईजी के अलावा एसपी समेत 6 एडिशनल एसपी और 9 डिप्टी एसपी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 4-5 जिलों के थानाधिकारी, पुलिस के जवान, 4-5 जिलों के थानाधिकारी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें