Dastak Hindustan

उम्र में बड़े पार्टनर से करनी चाहिए शादी

नई दिल्ली :- हर इंसान के लिए शादी सबसे बड़ा फैसला होता है लेकिन अक्सर घरवाले शादी से पहले लड़के और लड़की की उम्र पर काफी विचार करते हैं। अगर बात करें शादी में उम्र के अंतर की तो कई कपल्स की शादी में उनके पति की उम्र पत्नी से ज्यादा होती है। हालांकि समय के साथ इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है। अब जब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं तो वो भी एक मैच्योर लड़के की चुन लेती है।

अब शादी के लिए उम्र में 10-20 साल का फासला भी मायने नहीं रखता, मायने रखता है तो सिर्फ पार्टनर संग आपसी समझ। आज के समय में उम्र का फासला अब इतना कोई मैटर नहीं रखता हैं। ऐसे बहुत से कपल हैं जिनमें ऐज गैप 10-20 साल का है लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी किसी मिसाल से कम नहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक…. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन, सोहा अली खान-कुणाल खेमू, अर्चना पूरन सिंह-परमीत सेठी, सनाया ईरानी- मोहित सहगल, प्रिंस नरुला-युविका चौधरी, नेहा धूपिया-अंगद बेदी, किश्वर मर्चेंट-सुयश राय जैसे स्टार कपल हैं जिनकी जिंदगी बहुत ही खूबसूरत और शांत है।

ज्यादा उम्र वाले अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते। वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अच्छे से बैलेंस करते हैं।

जिम्मेदारी

अपने बड़े उम्र के लड़के से शादी करने से एक फायदा ये भी होता है कि वे इमोशनली स्ट्रॉन्ग होते हैं जबकि हम उम्र या कम उम्र के लड़कों में इगो की समस्या बहुत देखने को मिलती है।

मैच्योर

हम उम्र साथी ही हर तरह से मैच्योर हो जाते हैं। अपने प्रोफेशन लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक अच्छे से मैनेज कर लेते हैं। हीं एक सेटल्ड और सफल शख्स कहलाता हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *