लद्दाख (लेह):- कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी लद्दाख दौरे पर हैं। यहां वे खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे के दौरान सोमवार को खारदुंग ला पहुंचे। यहां उन्होंने बाइक राइड की। खारदुंग ला माउंटेन के पास खूबसूरत वादियों का आनंद लिया।
इससे पहले राहुल गांधी बाइक चलाकर पेंगोंग झील पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं। उन तस्वीरों में राहुल गांधी बाइक चलाते दिख रहे हैं, उन्होंने स्पोर्ट्स वियर भी पहन रखा है। उन तस्वीरों पर राहुल ने अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद किया है।
राहुल का दिखा स्वैग वाला लुक
राहुल गांधी ने बताया कि पेंगोंग लेक जा रहा हूं। मेरे पिता कहा करते थे कि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। मिली जानकारी में राहुल गांधी अपने पिता की जयंती पैंगोंग त्सो लेक पर ही मनाएंगे। अनुच्छेद 370 और 35 (ए) समाप्त होने और जम्मू-कश्मीर से अलग होकर नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल की यह पहली लद्दाख यात्रा है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी का ऐसा अंदाज पहली बार दिखा हो, इससे पहले भी उन्होंने बाइक चलाई है कभी ट्रक चलाया है तो कभी खेतों को भी जोतने का काम किया है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल में ये बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
उनके साथ कई बाइक राइडर भी मौजूद थे। यहीं पहुंचकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। राहुल गांधी काफी खुश लग रहे थे। लोगों से मुलाकात भी की। राहुल गांधी ने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमें वे लद्दाख की खूबसूरत वादियों में बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।