बिहार:- बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC की ओर से 67वीं मेंस का आयोजन दिसंबर माह में कराया गया था।
परीक्षा 29, 30 और 31 दिसंबर को 2 पालियों में हुई थी। अब उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि आयोग परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार बीपीएससी, रिजल्ट जारी करने के लिए कोर्ट के क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट में आयोग के अध्यक्ष के हवाले से बताया गया है कि परिणाम पूरी तरह से तैयार हैं और कोर्ट की मंजूरी मिलते ही जारी कर दिए जाएंगे।
सर्विस बदलने का मिलेगा मौका
इसके अलावा परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी सर्विस प्रिफरेंस भी बदलने का मौका दिया जाएगा। फिलहाल उम्मीदवारों को रिजल्ट संबंधी सटीक जानकारी के लिए बीपीएससी के नोटिस का इंतजार करना होगा। नतीजे आने के बाद अभ्यर्थी उसे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bic.nic.in पर चेक कर पाएंगे।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें
Follow us on Facebook