Dastak Hindustan

रक्षा मंत्री ने कल आर्म्ड फोर्सेज़ फ्लैग डे फंड में दिल खोलकर योगदान देने की की अपील

नई दिल्ली ब्यूरो :- रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आम जनता से आर्म्ड फोर्सेज़ फ्लैग डे फंड में उदारता से योगदान करने की अपील की है, जिसका उपयोग किसी कार्यवाही में अपनी जान गंवाने वाले या विकलांग हुए हमारे बहादुर सैनिकों के आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण में किया जाता है। फ्लैग डे देशवासियों को इस दायित्व को निभाने का अवसर देता है।

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 33.35 करोड़ रुपये की राशि एकत्र की गई । निधि का प्रबंधन केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी)
की प्रबंधन समिति के तत्वावधान में बोर्ड
सचिवालय द्वारा किया जाता है । प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री और कार्यकारी समिति का अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण (ईएसडब्ल्यू) के सचिव होते हैं । एएफएफडीएफ के लिए देशवासियों से उदार योगदान की अपेक्षा है । एएफएफडीएफ फंड का बैंक विवरण इस प्रकार है-

पीएनबी A/C No. 3083000100179875 IFSC: PUNB0308300

एसबीआई A/C No. 34420400623 IFSC: SBIN0001076

आईसीआईसीआई A/C No. 182401001380 IFSC: ICIC0001824

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *