श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर):- अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का ताजा जत्था श्रीनगर के पंथा चौक आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम मार्गों से पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। कश्मीर घाटी में जारी अमरनाथ यात्रा में इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या पिछले वर्ष के आंकड़े को पार कर गयी है।
कल 9150 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए
कल 9150 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। अब तक दर्शन करने वालों की कुल संख्या तीन लाख 69 हजार दो सौ 88 हो गई है। पिछले वर्ष इस समय तक दर्शन करने वालों की संख्या तीन लाख 65 हजार सात सौ 21 थी। यह वृद्धि काफी महत्वपूर्ण है।
अमरनाथ यात्रा की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से प्रशासन के प्रबंधों को दिया
अमरनाथ यात्रा की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से प्रशासन के प्रबंधों को जाता है। इस वर्ष श्रद्धालुओं में विदेशी यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ी है। अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का ताजा जत्था श्रीनगर के पंथा चौक आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम मार्गों से पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ।
एक आधिकारिक बयान में पहले बताया गया था कि चूंकि तीर्थयात्रियों की आमद हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है, इसलिए सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि जम्मू से कश्मीर के आधार शिविरों तक परिवहन सुविधाएं प्रदान की जाएं।
अन्य मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के अलावा, प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञ स्वास्थ्य टीमें कार्यरत हैं जो दैनिक आधार पर सैकड़ों यात्रियों की जांच करती हैं और उन्हें दवा और सलाह प्रदान करती हैं।
इस बीच यात्रा की चाक-चौबंद सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारी की समीक्षा कर चुके हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शीघ्र ही सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं।