नई दिल्ली :- मणिपुर की स्थिति पर सदन में नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की गई।
मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में बीते कई दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। स्थिति कुछ यूं है कि मानसून सत्र में अभी तक एक भी दिन संसद की कार्यवाही बगैर स्थगन के नहीं चल सकी है।बुधवार को भी दोनों सदन की कार्यवाही को सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच कई बार स्थगित करना पड़ा। आज भी इस मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ।
बुधवार को विपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसे सदन में पेश करने के बाद स्पीकर ने भी मंजूर कर लिया। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी गुरुवार को जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में जहां विपक्षी दलों ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
राज्यसभा से सिनेमैटोग्राफर संशोधन विधेयक पास हुआ। इस बिल के माध्यम से फिल्मों की पाइरेसी पर रोक लगाने की कोशिश होगी। फिल्म पाइरेसी करने वाले को 3 महीने से 3 साल की सजा का प्रावधान और 3 लाख से लेकर फिल्म की लागत का 5% जुर्माना के तौर पर वसूला जा सकता है।
विपक्षी सांसदों के काले कपड़े पहनने पर राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, ये काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है?…इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी।