Dastak Hindustan

आप सांसद संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड

नई दिल्ली:- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। राज्सभा सभापति आज इसकी घोषणा की।राज्सभा सभापति आज इसकी घोषणा की।

राज्यसभा सभापति ने कहा कि संजय सिंह ने बार बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित की। इसलिए उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जाता है। जब सदन की कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल पूछ रहे थे, इसी दौरान आप सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कुर्सी के सामने आकार जोर-जोर से कुछ बोल रहे थे। वो आसन की तरफ हाथ किए हुए थे।

इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) लगातार उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कह रहे थे। राज्यसभा सभापति ने ये कार्यवाई पीयूष गोयल की शिकायत पर की। सांसद पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार चर्चा को तैयार है फिर भी कारवाई बाधित की जा रही है।

मणिपुर में दो महीने से जारी हिंसा और 2 महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी पर विपक्ष लगातार पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है। विपक्ष सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। इसी के चलते सदन के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामा जारी है। मणिपुर मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

मणिपुर हिंसा में अब तक 115 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 600 से ज्‍यादा लोग घायल हो चुके हैं। घरों में आग लगाए जाने के कारण सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं। पूर्वोत्तर राज्य 3 मई से अनियंत्रित हिंसा की चपेट में है। जब मणिपुर उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि स्वदेशी मैतेई जनजाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए तो कुकी जनजाति के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *