विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश):- आज दिनांक 22.03.2023 दिन बुधवार को सोनभद्र के डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में आर्य समाज का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हवन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। हवन कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के संस्कृत शिक्षक नरोत्तम त्रिवेदी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के समाज हित में किए गए।
कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि स्वामी जी ने सामाजिक भेदभाव को दूर कर स्वस्थ समाज का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने सत्यार्थ प्रकाश की रचना करके समाज में एक नए सोच को जन्म दिया। उनके द्वारा किया गया कार्य अद्वितीय है। हम उनके पदचिन्हों पर चलकर ही सामाजिक सद्भाव को कायम कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।