भदोही से राजेश जयसवाल की स्पेशल रिपोर्ट
भदोही (उत्तर प्रदेश):- जनपद भदोही में दिनांक 22/03/2023 को प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर भदोही में अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोड़कर खेल कूद का पूरा समान चोरी कर लिया गया है इसकी सूचना 112 पर दे दी गई है। चौबेपुर स्कूल की प्रधानाधियापिका ने पुलिस को बताया कि इसके पूर्व भी 2 बार के खेलकूद सामान चोरी हो चुका है ।
आये दिन यहाँ पर चोरी होती रहती है गैस सिलेंडर, चूल्हा, पंखा, समर्सिबल , स्टार्टर, केवल, बच्चो के बैठने का मैट, TLM, लाइब्रेरी की किताबें , एम्पलीफायर, किचन के बर्तन शौचालय का दरवाजा, खुरपी हँसिया फावड़ा आदि तक चोरी हो चुकी। इस चोरी की सूचना पहले भी थाने में दी जा चुकी है ,परन्तु कोई कार्यवाही न होने के कारण आये दिन चोरी होती रहती है ।