मिर्जापुर से आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मिर्जापुर :- ग्रामीण युवा मंच मीरजापुर द्वारा 22 मार्च विश्व जल दिवस के अवसर पर बगहिया में तालाब, कुआ, हैण्डपम्प के जल संरक्षण के लिऐ साफ-सफाई व कुआ, हैण्डपम्प के जल को सुरक्षित कर गढा खोदकर पानी को बचाऐ व पानी का इस्तेमाल उपयोग के अनुसार ही करें !इस पर जन जागरूकता फैलाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया ।इस कार्यक्रम में 20से अधिक युवाओ ने भाग लिऐ व 256 से अधिक लोगो को जागरूक किया गया!
आज पुरे दुनिया में जल की कमी हो रही है! होती जल से ही जीवन का आरम्भ हुआ। जल ही जीवन का आधार है। मानव शरीर का 70% भाग जल से निर्मित है। पीने के अलावा, कई उद्देश्यों के लिए दैनिक जीवन में जलका उपयोग किया जाता है। दुनिया में सभीजीवों लिएजल की आवश्यकता होती हैं।!
इस अवसर पर ग्रामीण युवा मंच के लिडर श्री नागेन्दर जी ने कहा कि विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व साफ पीने योग्य जल का महत्व आदि बताना था।
इस अवसर पर अंजू कुमारी, स्मृति,विजय ,राजकुमार ,सचिन,ओमप्रकाश,संजय कुमार ,सुनिल,धर्मेन्द कुमार ,राजन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।